There was a cellphone dialog between Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin. In this, PM Modi congratulated Putin on being elected President for 2036. At the identical time, Putin mentioned that the strategic relationship of the 2 nations can be additional strengthened.Watch video,
रूस के लिए आज का दिन बेहद खास दिन है. इस दिन को रूस के इतिहास में भी पढ़ा जाएगा. वो इसलिए क्योंकि पुतिन अब 2036 तक रूस के राष्ट्रपति बने रहेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन से बात की. उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की 75वीं वर्षगांठ पर रूस को बधाई दी. इसके साथ ही पुतिन को 2036 तक के लिए राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई भी दी. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#Russia #VladimirPutin #PMModi